ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव सिविल कोर्ट में गवाह के साथ मारपीट, चार महिलाएं गिरफ्तार

कहलगांव सिविल कोर्ट में गवाह के साथ मारपीट, चार महिलाएं गिरफ्तार

सिविल कोर्ट परिसर में गवाह के साथ मारपीट के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तारसिविल कोर्ट परिसर में गवाह साथ मारपीट के...

कहलगांव सिविल कोर्ट में गवाह के साथ मारपीट, चार महिलाएं गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 18 Oct 2019 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति खड़ी हो गई, जब सब जज के कोर्ट से गवाही देकर निकले एक गवाह के साथ कुछ लोग मारपीट करने लगे। मारपीट करने में महिलाएं उग्र दिखीं। मारपीट की घटना से कोर्ट परिसर में आफरातफरी की स्थिति खड़ी हो गई। ऐसे में कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मारपीट करने के आरोप में चार महिलाओं को धर दबोचा, जबकि कुछ पुरुष भाग खड़े हुए।

सब जज दीपक सिंह वर्मा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित से आवेदन लेकर कहलगांव थाने को अग्रसारित किया तथा चारों महिलाओं को पुलिस को सुपुर्द कराया। घटना के बाबत पीरपैंती थाना क्षेत्र के कुजबन्ना गांव के मो. मजबूल ने प्राथमिकी दर्ज कराई। वे एक दिवानी वाद में कोर्ट में गवाही देकर जैसे ही निकले थे कि केस की वादिनी साहेबगंज के कोदरजन्ना गांव की बीबी नेवाजन, पीरपैंती सुंदरपुर की बीबी खतीजा, कहलगांव थाना क्षेत्र के बनसप्ती गांव की बीबी जमियां तथा बीबी अमीदा ने अन्य लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, जिससे मजबूल घायल होकर गिर गया। मारपीट होता देख गार्डों ने दौड़कर बचाया तथा महिलाओं को पकड़ा। हालांकि मारपीट करने में कुछ पुरुष भी शामिल थ, जो सुरक्षा गार्डों को आता देख भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें