Bhagalpur Ward 47 Drainage Issues Construction Challenges and Quality Concerns पानी बहाव का रास्ता नहीं, नाला निर्माण में आयी मुसीबत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Ward 47 Drainage Issues Construction Challenges and Quality Concerns

पानी बहाव का रास्ता नहीं, नाला निर्माण में आयी मुसीबत

निगम के कार्यपालक अभियंता ने नाला निर्माण की संभावना तलाशी निजी जमीन मालिक से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
पानी बहाव का रास्ता नहीं, नाला निर्माण में आयी मुसीबत

भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 47 में प्रस्तावित नाला नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पहले से बने नाले में सुधार के लिए प्रस्तावित नाले के निर्माण के लिए जब भौतिक सर्वेक्षण किया गया तो यह खामी पता चली कि नाली के पानी की निकासी के लिए कोई जगह ही नहीं है। इसके बाद इलाके के निजी व्यक्ति की जमीन से रास्ता तलाशने की बात शुरू की गई है। दरअसल वार्ड 47 के लालूचक इलाके में पहले से नाला बना हुआ है। नाला सड़क से ऊंचा बना हुआ है, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। वहीं आगे प्रस्तावित नाला अगर ऊंचा कर दिया जाता है तो लोगों के घरों का पानी निकलना मुश्किल हो जाएगा। इसी बात की जानकारी पर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह भीखनपुर गुमटी नंबर 12 पहुंचे और वहां उन्होंने नाला निर्माण की संभावना तलाशी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कुछ लोगों से वहां बात भी की है। दरअसल, सड़क ऊंची-नीची है। यहां नाला भी बना है, लेकिन, जहां सड़क नीचे हैं, वहां नाला रहते गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। इसका दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आया। क्योंकि, सड़क ही ऐसी है कि वहां उसको लेबल में नहीं लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वहीं एक व्यक्ति की निजी जमीन है और इसके लिए रास्ता छोड़ गया है। उस पर नाले का निर्माण कर पानी को डायवर्ट किया जा सकता है। उस व्यक्ति से बात की जा रही है।

सामग्री की गुणवत्ता रिपोर्ट आयी नहीं, नाला निर्माण जारी

मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की क्लीनिक के सामने अशोका ग्रांड होटल के पास नाले का निर्माण हो रहा है। काफी दूर तक नाला बन भी गया है और इस पर अब ढक्कन भी ढलाई होने लगी है लेकिन, अबतक निर्माण सामग्रियों की क्वालिटी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आयी है। हालांकि, सैंपल की जांच के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज भेजा गया है। करीब 21 लाख रुपये से नाला का निर्माण हो रहा है। कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेयर क्लीनिक के सामने बन रहे नाला निर्माण की सामग्रियों का सैंपल इंजीनियरिंग कॉलेज भेजा गया है। सामग्रियां ठीक लग रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।