आज जारी की जाएगी लॉ कॉलेज की मेधा सूची
आज जारी की जाएगी लॉ कॉलेज की मेधा सूची भागलपुर। टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा
भागलपुर। टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा तीन वर्षीय लॉ में नामांकन के लिए रिजर्व सीटों की मेधा सूची गुरुवार को जारी की जाएगी। इसके लिए कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ सामान्य सीटों पर बची हुई सीटों पर भी नामांकन के लिए मेधा सूची जारी होगी। इसमें 5 सीटों पर मेधा सूची जारी होनी है। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉलेज वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी जाएगी। बाढ़ पीड़ितों को परिसर खाली करने को कहा
भागलपुर। टीएमबीयू के परिसर में जमे बाढ़ पीड़ितों को प्रॉक्टर कार्यालय से वापस जाने को कहा गया है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने आदेश दिया है। प्रॉक्टर ने विवि के निजी सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से ग्रामीणों से कहा है कि वे अन्यत्र चयनित स्थान पर शरण लें। साथ ही किसी तरह का बांस बल्ला गाड़ने से परिसर में मना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।