बीसीए सेमेस्टर दो और चार का परीक्षा का शेड्यूल जारी
टीएमबीयू ने बीसीए सत्र 2023-26 सेमेस्टर दो और सत्र 2022-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा दो अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू ने बीसीए सत्र 2023-26 सेमेस्टर दो व सत्र 2022-25 सेमेस्टर चार का परीक्षा का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया है। बीसीए सेमेस्टर चार की परीक्षा 29 से और सेमेस्टर दो की परीक्षा 30 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के नौ से 14 अगस्त तक भराया जाएगा तो वहीं विलंब शुल्क के साथ 16 से 17 अगस्त तक फॉर्म जमा किया जा सकेगा। विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में बने इस परीक्षा केंद्र का अधीक्षक डॉ. अमित रंजन सिंह को तो सहायक केंद्राधीक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज को बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी।
ये रहा बीसीए के सेमेस्टर दो व चार का परीक्षा कार्यक्रम
तिथि सेमेस्टर टू सेमेस्टर चार
29 अगस्त बीसीए- 401
30 अगस्त बीसीए-201
दो सितंबर बीसीए-402
तीन सितंबर बीसीए - 202
चार सितंबर बीसीए-403
पांच सितंबर बीसीए - 203
छह सितंबर बीसीए-404
सात सितंबर बीसीए- 204
नौ सितंबर बीसीए-205
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।