Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU releases exam schedule for BCA semesters 2022-25 and 2023-26

बीसीए सेमेस्टर दो और चार का परीक्षा का शेड्यूल जारी

टीएमबीयू ने बीसीए सत्र 2023-26 सेमेस्टर दो और सत्र 2022-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा दो अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

बीसीए सेमेस्टर दो और चार का परीक्षा का शेड्यूल जारी
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 Aug 2024 07:51 PM
हमें फॉलो करें

भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू ने बीसीए सत्र 2023-26 सेमेस्टर दो व सत्र 2022-25 सेमेस्टर चार का परीक्षा का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया है। बीसीए सेमेस्टर चार की परीक्षा 29 से और सेमेस्टर दो की परीक्षा 30 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के नौ से 14 अगस्त तक भराया जाएगा तो वहीं विलंब शुल्क के साथ 16 से 17 अगस्त तक फॉर्म जमा किया जा सकेगा। विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में बने इस परीक्षा केंद्र का अधीक्षक डॉ. अमित रंजन सिंह को तो सहायक केंद्राधीक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज को बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी।

ये रहा बीसीए के सेमेस्टर दो व चार का परीक्षा कार्यक्रम

तिथि सेमेस्टर टू सेमेस्टर चार

29 अगस्त बीसीए- 401

30 अगस्त बीसीए-201

दो सितंबर बीसीए-402

तीन सितंबर बीसीए - 202

चार सितंबर बीसीए-403

पांच सितंबर बीसीए - 203

छह सितंबर बीसीए-404

सात सितंबर बीसीए- 204

नौ सितंबर बीसीए-205

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें