ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव के तीन छात्रों ने सीए की परीक्षा में बाजी मारी

कहलगांव के तीन छात्रों ने सीए की परीक्षा में बाजी मारी

शहर के तीन लड़कों ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अधिवक्ता अनिल खेमका के पुत्र अंकुर खेमका, व्यवसायी किसन कुमार साह के पुत्र दामोदर साह और उत्तम चमाड़िया के पुत्र अंकित चमाड़िया ने द...

कहलगांव के तीन छात्रों ने सीए की परीक्षा में बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 19 Jul 2017 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के तीन लड़कों ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अधिवक्ता अनिल खेमका के पुत्र अंकुर खेमका, व्यवसायी किसन कुमार साह के पुत्र दामोदर साह और उत्तम चमाड़िया के पुत्र अंकित चमाड़िया ने द इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की। अंकुर ने स्नातक की परीक्षा जयपुरिया कॉलेज कोलकाता से प्रथम श्रेणी में पास की थी। वहीं उसने दसवीं की परीक्षा सेंट जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला कहलगांव से तो बारहवीं डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी से की थी। दामोदर साह ने स्नातक गोयनका कॉलेज कोलकाता से तो प्लस टू सेंट जोसेफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव से प्रथम श्रेणी में पास की थी। इसी तरह अंकित कुमार चमाड़िया ने प्लस टू अभिनव भारती कोलकाता से तो बीकॉम की परीक्षा गोयनका कॉलेज कोलकाता से प्रथम श्रेणी में पास की थी। तीनों लड़कों की सीए की परीक्षा में सफलता से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं तो शहरवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तीनों को बधाई देनेवालों का तांता लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें