ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरखरीक : चोरहर में फिर शुरू हुआ भीषण कटाव, सहमे लोग

खरीक : चोरहर में फिर शुरू हुआ भीषण कटाव, सहमे लोग

कोसी किनारे बसे चोरहर में एक बार फिर भीषण कटाव शुरू हो गया है। पिछले वर्ष काली मंदिर नदी में समाने के बाद अवशेष के रूप में मौजूद पाखर का विशाल पेड़ को भी यह कटाव अपने जद में ले लिया है। देर रात तक...

खरीक : चोरहर में फिर शुरू हुआ भीषण कटाव, सहमे लोग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 15 Sep 2017 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

कोसी किनारे बसे चोरहर में एक बार फिर भीषण कटाव शुरू हो गया है। पिछले वर्ष काली मंदिर नदी में समाने के बाद अवशेष के रूप में मौजूद पाखर का विशाल पेड़ को भी यह कटाव अपने जद में ले लिया है। देर रात तक पेड़ नदी में समाने की सम्भावना जताई जा रही है। ग्रामीण राजेश पंडित ने बताया कि घाट किनारे स्थित कई दुकानदार भयभीत होकर अपनी दुकानें हटाने लगे हैं। इन दुकानदारों का कहना कहना है कि अगर यहां से दुकान नहीं हटाएंगे तो किसी भी समय नदी में समा जाएगा। वहीं इस भीषण कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं। वही, कोसी पार सिहकुन्ड में भी भीषण कटाव जारी है। इस कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि सिकन्दर मिस्री का घर कटाव के बिल्कुल समीप पहुंच जाने के कारण भयवश घर से सभी सामान बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग के पदाधिकारियों से शीघ्र कटाव निरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें