ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकांवरिया पथ और मेला क्षेत्र में सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था : आईजी

कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र में सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था : आईजी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भागलपुर, मुंगेर, बांका एवं जमुई के पुलिस अधिकारियों के साथ डाक बंगला में बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सहित अन्य...

कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र में सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था : आईजी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 12 Jul 2018 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भागलपुर, मुंगेर, बांका एवं जमुई के पुलिस अधिकारियों के साथ डाक बंगला में बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद आईजी ने बताया कि यह अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग थी। इस बार मेले में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। कांवरिया ड्रेस एवं सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे।

अश्रु गैस, बम निरोधक दस्ते, मेटल डिटेक्टर, एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। तुरंत कार्रवाई के लिए कुछ वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 27 जुलाई से मेला शुरू होगा। इसके एक सप्ताह पहले पूरी तैयारी कर ली जायेगी। साथ ही कहा कि इस बार चलंत थाना बनाए जाएंगे, जहां मुख्य स्थल पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहेंगे। कच्चे कांवरिया पथ पर पैदल के साथ-साथ बाइक गश्ती होगी। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है। 17 जुलाई से बंगला सावन शुरू हो रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस अलर्ट रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें