Bhagalpur Road Widening Project Launched with 164 Crore Approval मंत्री नितिन नहीं आएंगे, प्रभारी मंत्री ही करेंगे सड़क निर्माण का शिलान्यास, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Road Widening Project Launched with 164 Crore Approval

मंत्री नितिन नहीं आएंगे, प्रभारी मंत्री ही करेंगे सड़क निर्माण का शिलान्यास

भागलपुर जिले की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा होगा। यह योजना जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है। कैबिनेट ने दोनों योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Oct 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री नितिन नहीं आएंगे, प्रभारी मंत्री ही करेंगे सड़क निर्माण का शिलान्यास

भागलपुर। जिले की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण कार्य का रविवार दोपहर दो बजे शिलान्यास प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन भी शरीक होने वाले थे लेकिन वे नहीं आएंगे। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। भागलपुर के दक्षिणी हिस्से में जाम की समस्या से निजात के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को ही कैबिनेट से दोनों योजनाओं के लिए 164 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

कैबिनेट ने केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) अंतर्गत एसएच-19 लोहिया पुल से अलीगंज बायपास फोरलेन रोड तक जाने वाली वर्तमान सड़क को फोरलेन करने के लिए 50.17 करोड़ रुपये खर्च की अनुमति थी। वहीं, भागलपुर से अगरपुर (गोराडीह) होकर कोतवाली (बांका) पथ के चौड़ीकरण (डबलिंग) के लिए भी अनुमानित व्यय 11,402.40 लाख (114 करोड़ 02 लाख 40 हजार) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।