ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजेएलएनएमसीएच में ज्वाइनिंग करने के बाद ड्यूटी से गायब 39 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई!

जेएलएनएमसीएच में ज्वाइनिंग करने के बाद ड्यूटी से गायब 39 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई!

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) मायागंज अस्पताल में नियुक्ति के बाद से ही 39 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर गायब हो गये हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर मायागंज अस्पताल के...

जेएलएनएमसीएच में ज्वाइनिंग करने के बाद ड्यूटी से गायब 39 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई!
भागलपुर, कार्यालय संवाददाताFri, 27 Mar 2020 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) मायागंज अस्पताल में नियुक्ति के बाद से ही 39 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर गायब हो गये हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार को पत्र लिखा है।

पत्र में बताया गया है कि 16 मार्च 2020 को मायागंज अस्पताल में 122 जूनियर रेजीडेंट का चयन किया गया था, जिसमें से 43 ने अपना-अपना योगदान दिया था। जबकि 39 जूनियर रेजीडेंट अपना योगदान देने के बाद बिना किसी सूचना के अस्पताल से गायब हैं। 

इन-इन जूनियर रेजीडेंट पर हो सकती है कार्रवाई
डॉ. अजीत कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अवतार गंगा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. सौरभ आनंद, डॉ. विमान केसरी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. मो. आजम अंसारी, डॉ. आमिर खान, डॉ. शकील अहमद, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आदित्य जी कुशवाहा, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. गौरीशंकर प्रसाद, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. मो. एहसान, डॉ. अंकित सौरभ, डॉ. अभिनंदन कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. राहुल कुमार रंजन, डॉ. मिट्ठू कुमार, डॉ. राम कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार प्रसाद, डॉ. मनीष कुमार साहू, डॉ. मो. आजम रेजा, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रश्मि प्रिया, डॉ. विवेक सौरभ, डॉ. गीतांजलि कुमारी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राम नाथ राय, डॉ. नसीम अख्तर, डॉ. रवि रंजन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. रितु कुमारी व डॉ. अनिल कुमार।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें