ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर: बैकंठपुर दुधैला में स्कूल का नवनिर्मित भवन गंगा में समाया

भागलपुर: बैकंठपुर दुधैला में स्कूल का नवनिर्मित भवन गंगा में समाया

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला में प्राथमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन गंगा में समा गया।

Sunil.abhimanyuसंवाद सूत्र ,नारायणपुर(भागलपुर)। Mon, 17 Jul 2017 07:01 PM

देखते ही देखते समा गया स्कूल

देखते ही देखते समा गया स्कूल1 / 2

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला में प्राथमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन देखते ही देखते गंगा में समा गया। वहीं विद्यालय का पुराना भवन अभी बचा हुआ है। 

एसडीओ डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण खगड़िया द्वारा तीन दिनों बाद कटाव निरोधी कार्य किया जाएगा। नारायणपुर प्रखंड की बैकंठपुर दुधैला पंचायत खगड़िया डिवीजन में पड़ता है। वार्ड नंबर तीन, चार, दो, छह एवं सात के लोग कटाव की स्थिति देखकर सोनवर्षा विद्यालय के दुधैला मौजा वाली 14 एकड़ जमीन पर पड़ाव डाले हुए हैं। 

 

दो सौ से लेकर तीन सौ तक घर गंगा नदी में विलीन

दो सौ से लेकर तीन सौ तक घर गंगा नदी में विलीन 2 / 2

इससे पहले दुधैला पंचायत में वार्ड पांच एवं दो सौ से लेकर तीन सौ तक घर गंगा नदी में विलीन हो गया है। वार्ड तीन चार एवं छह के लगभग चार सौ घर कटाव के मुहाने पर पहुंच गया है। तीन से चार दिनों में कटावरोधी कार्य नहीं हुआ तो दुधैला पंचायत का सात वार्ड विलीन हो जाएगा। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह के साथ डा. सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चार सदस्य टीम नाव से विस्थापितों के बीच पहुंची।