Bhagalpur Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive and Removes Illegal Hoardings अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग पर निगम का शिकंजा, 5500 जुर्माना वसूला, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive and Removes Illegal Hoardings

अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग पर निगम का शिकंजा, 5500 जुर्माना वसूला

कई बैनर-पोस्टरों को जब्त भी किया गया बरारी रोड से कचहरी चौक तक चला अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 June 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग पर निगम का शिकंजा, 5500 जुर्माना वसूला

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और अवैध होर्डिंग पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया। तिलकामांझी चौक से सैंडिस कंपाउंड मार्ग पर चलाए गए अभियान में फुटपाथ और सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाते हुए ₹5500 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, बरारी मुख्य मार्ग से शुरू होकर तिलकामांझी से कचहरी चौक तक अवैध होर्डिंग हटाने के अभियान में पहले दिन बांस-बल्ला पर लगे कई बैनरों को हटाया गया। कई बैनर-पोस्टरों को जब्त भी किया गया है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में सोमवार को तिलकामांझी चौक से सैंडिस कंपाउंड मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान आम, सब्जी और मछली विक्रेताओं ने पीली पट्टी का उल्लंघन कर सड़क किनारे दुकानें लगा ली थीं, जिन्हें वापस पीली लकीर के अंदर करवाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं से ₹5500 का जुर्माना भी वसूला गया। अवैध होर्डिंग पर भी कार्रवाई शहर में अवैध होर्डिंग और बैनरों की बढ़ती शिकायतें लगातार प्रभारी नगर आयुक्त को मिल रही थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, होर्डिंग शाखा प्रभारी अजय शर्मा को अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग व बैनर हटाने के निर्देश दिए गए। सोमवार को बरारी मुख्य मार्ग से इस अभियान की शुरुआत की गई। जोकि तिलकामांझी से लेकर कचहरी चौक तक चलाई गयी। इस दौरान कई बैनर-पोस्टरों को निगम ने जब्त भी किया है। अजय शर्मा ने बताया कि पहले दिन बरारी से तिलकामांझी के बीच बांस-बल्ला पर लगाए गए सभी बैनरों को हटा लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे और नियमों का उल्लंघन न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।