ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर: हाई बीपी को लेकर किया गया जागरूक

भागलपुर: हाई बीपी को लेकर किया गया जागरूक

भागलपुर। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर मंगलवार को आईएमए बिल्डिंग में जागरूकता कार्यक्रम...

भागलपुर: हाई बीपी को लेकर किया गया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 17 May 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर मंगलवार को आईएमए बिल्डिंग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईएमए और एपीआई भागलपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी को नजरंदाज करना जानलेवा हो सकता है। लंबे समय तक हाई बीपी होने से ब्रेन हेमरेज, किडनी और हार्ट तक फेल हो सकता है। ऐसे में इससे बचाव के लिए खाने में नमक का कम इस्तेमाल, रोजाना मॉर्निंग वॉक, नियमित बीपी जांच कराने के साथ-साथ मोटापे को नियंत्रित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह और संचालन सचिव डॉ. मनीष कुमार ने की। इस मौके पर वरीय फिजीशियन डॉ. डीपी सिंह, डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. अभिलेश कुमार आदि की मौजूदगी रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें