ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्मार्ट सिटी के सर्वे में भागलपुर राज्य में सबसे आगे

स्मार्ट सिटी के सर्वे में भागलपुर राज्य में सबसे आगे

सभी स्मार्ट सिटी में ईज ऑफ लीविंग को लेकर हो रहे सर्वे में राज्य के चारों स्मार्ट सिटी में भागलपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। यहां पर टारगेट का सौ प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका...

स्मार्ट सिटी के सर्वे में भागलपुर राज्य में सबसे आगे
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 17 Feb 2020 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सभी स्मार्ट सिटी में ईज ऑफ लीविंग को लेकर हो रहे सर्वे में राज्य के चारों स्मार्ट सिटी में भागलपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। यहां पर टारगेट का सौ प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 4540 लोगों के फीडबैक का टारगेट दिया गया था जबकि यहां अभी तक 5061 लोग अपना फीडबैक दे चुके हैं।

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी को 4033 का टारगेट मिला था जहां अभी तक 1032 लोगों का फीडबैक मिला है। बिहारशरीफ को 3404 टारगेट मिला था जिसमें 227 शहरवासियों का ही फीडबैक मिल सका है।

पटना को 19149 लोगों के फीडबैक का टारगेट मिला है जिसमें 6833 लोगों का फीडबैक वहां मिला है। यह सर्वे 29 फरवरी तक चलना है। इसी के आधार पर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें