ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव : पुलिस ने छह के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

कहलगांव : पुलिस ने छह के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

बुद्धुचक थाना क्षेत्र के रानी दियारा गांव में शनिवार को लकड़ी कारोबारी और पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर पुलिस ने छह नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित किया है। थाना के जमादार दीपनारायण यादव के...

कहलगांव : पुलिस ने छह के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 21 May 2018 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

बुद्धुचक थाना क्षेत्र के रानी दियारा गांव में शनिवार को लकड़ी कारोबारी और पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर पुलिस ने छह नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित किया है। थाना के जमादार दीपनारायण यादव के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर पथराव करने आदि आरोप लगाये गये हैं।

दर्ज प्राथमिकी में लकड़ी आरा मिल संचालक ठाकुर शर्मा उर्फ विजय मिस्त्री, पत्नी, दो पुत्रों,एक पुत्री और दो बहुओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।मालूम हो कि शनिवार को रानी दियारा गांव में उक्त लकड़ी कारोबारी तथा परिजनों द्वारा पुलिस पर पथराव करते हमला किया गया था तथा एक जमादार को बंधक भी बना लिया गया था। मामले की एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने रविवार को गांव जाकर जांच की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें