ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजगदीशपुर में भीषण जाम, बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल

जगदीशपुर में भीषण जाम, बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल

शुक्रवार देर रात से शनिवार देर शाम तक जाम की स्थिति

जगदीशपुर में भीषण जाम, बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 20 Oct 2019 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर-दुमका मार्ग पर शुक्रवार देर रात से शनिवार देर शाम तक भीषण जाम लगा रहा। इसमें लोग घंटों फंसे रहे। जगदीशपुर में काफी संख्या में स्कूली बच्चे व कार्यालय कर्मी जाम के कारण स्कूल नहीं पहुंच सके। इस कारण प्रबंधन ने छुट्टी दे दी। दिनभर लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।

जाम में फंसे लोगों ने कहा कि दो माह से लगातार भीषण जाम लग रहा है। इससे क्षेत्र के लोग परेशान हो गये हैं। जाने-आने में परेशानी होने से लोग अपना काम समय पर नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से जाम लग रहा है। खिरीबांध से जगदीशपुर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे समस्या बढ़ी है। व्यवसायी राजीव कुमार, राजेश भगत, मनोज साह, पंकज साह, सिंटू साह, पवन कुमार सहित कई दुकानदारों ने बताया कि जाम के कारण दो माह से कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है। फिर भी जाम से निजात दिलाने को प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है, जबकि झारखंड को बिहार से जोड़ने वाला सबसे आसान मार्ग है। पूर्व मुखिया घनश्याम ने बताया कि जल्द जाम की समस्या का जिला प्रशासन और पुलिस निदान नहीं कर रहा है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जल्द पहल नहीं की गयी तो विरोध में जगदीशपुर में सड़क जाम किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि सड़क पर ट्रकों की अधिक संख्या बढ़ने से जाम की समस्या बढ़ी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें