स्टेट बाइथल/ट्राईथल में भागलपुर को मिले तीन पदक
भागलपुर कार्यालय संवाददाता बिहार मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन के द्वारा बिहार राज्य बाइथल/ ट्राईथल प्रतियोगिता...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 Aug 2024 07:45 PM
भागलपुर कार्यालय संवाददाता
बिहार मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन के द्वारा बिहार राज्य बाइथल/ ट्राईथल प्रतियोगिता का आयोजन पटना में शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने भागलपुर के लिए दो स्वर्ण ओर एक रजत पदक प्राप्त किया। अद्यांश अंश ने ट्राईथल और बाइथल में स्वर्ण पदक और सोहेल ने बाइथल में रजत पदक प्राप्त किया। भागलपुर संघ के सचिव राकेश राका, टीम मैनेजर कुमार आशीष, जयंत कुमार, निखिल आनंद, श्वेता प्रियदर्शनी, मीनाक्षी कुमारी आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।