ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरब्रह्मपुत्रा मेल का इंजन फेल, परेशान होते रहे यात्री

ब्रह्मपुत्रा मेल का इंजन फेल, परेशान होते रहे यात्री

कहलगांव और विक्रमशिला रेल स्टेशनों के बीच 269/6 किलोमीटर पर अनादिपुर गांव के निकट मंगलवार को 4056 डाउन दिल्ली-गुवाहाटी ब्रह्मपुत्रा मेल का इंजन 11.50 बजे फेल हो गया। ऐसे में कहलगांव से इंजन भेजकर...

ब्रह्मपुत्रा मेल का इंजन फेल, परेशान होते रहे यात्री
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 17 Jan 2018 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव और विक्रमशिला रेल स्टेशनों के बीच 269/6 किलोमीटर पर अनादिपुर गांव के निकट मंगलवार को 4056 डाउन दिल्ली-गुवाहाटी ब्रह्मपुत्रा मेल का इंजन 11.50 बजे फेल हो गया। ऐसे में कहलगांव से इंजन भेजकर ट्रेन को विक्रमशिला स्टेशन ले जाया गया।

रेल सूत्रों के अनुसार, उक्त ट्रेन 11.40 बजे कहलगांव से खुली थी तथा अनादिपुर गांव के पास 11.50 में इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। कहलगांव से भेजे गये इंजन ने ट्रेन को विक्रमशिला स्टेशन 13.05 बजे पहुंचाया। फिर इंजन को आगे कर ट्रेन में लगाया गया तथा करीब पौने तीन बजे विक्रमशिला से ब्रह़मपुत्रा खुली। इस दौरान करीब तीन घंटे तक यात्री हलकान होते रहे तथा इस रूट में अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें