फाइनल में भागलपुर ने खगड़िया को हराया
विशंभर चौधरी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बांका में भागलपुर बनाम खगड़िया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।खगड़िया...

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
विशंभर चौधरी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बांका में भागलपुर बनाम खगड़िया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। खगड़िया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में खगड़िया ने 18.3 गेंद खेलकर 115 रन बनाये। खगड़िया की ओर से विश्वजीत ने 19 गेंदों पर 39 रन की तेज पारी खेली। भागलपुर की और से गेंदबाजी में गोविंदा ने तीन विकेट, चंदन ने दो, सचिन ने दो और सूर्या-अभिषेक ने एक-एक विकेट लिए।
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने सात विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। बल्लेबाज सूर्या ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि विकास यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर से गेंदबाजी में देवराज ने तीन विकेट लिए। वहीं सचिन और साजन को एक-एक मिला। इस तरह भागलपुर ने खगड़िया को तीन विकेट से पराजित किया। भागलपुर के सूर्या को मैन ऑफ द मैच जबकि सचिन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। वहीं खगड़िया के देवराज को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।
