ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव के एसएसवी कॉलेज में मना हिन्दी दिवस

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में मना हिन्दी दिवस

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में गुरुवार को डॉ. जयंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. देवनन्दन प्रसाद यादव ने कहा कि हिन्दी का सम्मान करने...

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में मना हिन्दी दिवस
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 14 Sep 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में गुरुवार को डॉ. जयंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. देवनन्दन प्रसाद यादव ने कहा कि हिन्दी का सम्मान करने से ही हिन्दी दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। डॉ. जयंत कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है तथा विदेशों में भी हिन्दी का परचम लहराने लगा है। डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है हमें तथा हिन्दी के के साथ अंग्रेजी शब्दों का उपयोग करना छोड़ना होगा, तभी हिन्दी का सम्मान हो सकेगा। डॉ. राजकुमार साह, डॉ. शत्रुध्न सिंह, प्रो0 प्रज्ञा राय के अलावे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी हिन्दी दिवस पर विचार रखे ।वहीं उच्च विद्यालय बुद्धुचक में प्रभारी प्राचार्य रामअवतार की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस मनाया गया। टीएमबीयू के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक भगवान सिंह के रचित नाटक रोके से ना रूकें हम, का मंचन किया गया। कार्यक्रम आयोजन में शिक्षक सत्यप्रकाश, राज किशोर मंडल, विजय कुमार, हेमंत कुमार, अरुण कुमार, विपिन कुमार सिन्हा ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें