नगर निगम ने हटाए होर्डिंग
भागलपुर। डीएम के निर्देश पर नगर निगम ने मंगलवार को तिलकामांझी चौक से होर्डिंग हटाए। 40 होर्डिंग्स हटाए गए, जिसमें जनप्रतिनिधियों और नेताओं के भी थे। व्यापारी होर्डिंग्स पर कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, नगर...
भागलपुर। डीएम के निर्देश पर नगर निगम की ओर से मंगलवार को घृरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक होर्डिंग हटाने का अभियान चला। इस दौरान नगर निगम की टीम ने कुल 40 होर्डिंग हटाए। इस दौरान नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य नेताओं के होर्डिंग भी हटाए गए। वहीं सर्किट हाउस के पास भी राजनीतिक दलों के होर्डिंग हटाए गए। हालांकि अभी व्यापारियों के द्वारा लगाए गए होर्डिंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। होर्डिंग शाखा प्रभारी राकेश भारती ने अपनी टीम के साथ होर्डिंग हटवाया। बुधवार को भी शहर के दूसरे हिस्से में अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए दिया धरना
भागलपुर। नगर आयुक्त कार्यालय के सामने अपनी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग को लेकर नया बाजार के श्याम देव महतो ने मंगलवार को धरना दिया। उनका कहना था कि निगम प्रशासन को बार-बार आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में निगम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठना पड़ा। हालांकि नगर आयुक्त के सुरक्षा गार्डों ने वहां से बैनर-पोस्टर हटाने को कहा। इसके बाद वह बिना पोस्टर के ही वहां दिन भर बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।