ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसिपाही भर्ती : नवगछिया में सात केंद्रों पर 4272 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

सिपाही भर्ती : नवगछिया में सात केंद्रों पर 4272 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में नवगछिया के सात परीक्षा केंद्रों पर 4272 परीक्षार्थी सिपाही भर्ती की परीक्षा देंगे। एसडीओ डॉ. आदित्य प्रकाश ने कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए तीन...

सिपाही भर्ती : नवगछिया में सात केंद्रों पर 4272 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 12 Oct 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में नवगछिया के सात परीक्षा केंद्रों पर 4272 परीक्षार्थी सिपाही भर्ती की परीक्षा देंगे। एसडीओ डॉ. आदित्य प्रकाश ने कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए तीन उड़ानदस्ता के साथ-साथ चार जोनल, सात स्टैटिक पदाधिकारी तैनात किया गया है।

उड़नदस्ता में डीसीएलआर एसके अलवेला, कार्यपालक रामविलास दास, एक्सक्यूटिव मेजिस्ट्रेट मृदुला गुप्ता हैं। जीबी कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में 384, दूसरी पाली में 384 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 192, दूसरी में 192, इंटर स्तरीय विद्यालय में 528, दूसरी पाली में 528, रुंगटा इंटर विद्यालय में प्रथम पाली में 312, दूसरी पाली में 312, बाल भारती में प्रथम पाली में 288, दूसरे में 288, एमएएम कॉलेज में पहली पाली में 480, दूसरी में 480 और बीएलएस कॉलेज में पहली पाली में 480 और दूसरी में 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें