ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबीयर की आठ हजार बोतलों को जेसीबी से किया नष्ट

बीयर की आठ हजार बोतलों को जेसीबी से किया नष्ट

जवारीपुर स्थित बेवरेज गोदाम में देखते ही देखते बीयर के एक लाख अस्सी हजार बोतलों रोड जेसीबी मशीन से कुचलकर नष्ट कर दिया गया। उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को रखे गए विनष्टिकरण के इस कार्य में एक रोड...

बीयर की आठ हजार बोतलों को जेसीबी से किया नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 30 Jul 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जवारीपुर स्थित बेवरेज गोदाम में देखते ही देखते बीयर के एक लाख अस्सी हजार बोतलों रोड जेसीबी मशीन से कुचलकर नष्ट कर दिया गया। उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को रखे गए विनष्टिकरण के इस कार्य में एक रोड रोलर, एक जेसीबी और 70 मजदूरों को लगाया गया था। पंद्रह हजार बीयर की पेटियों में मौजूद एक लाख अस्सी हजार बोतलों को बेवरेज परिसर में बिछाकर उसपर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया। बोतलों को तोड़ने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार विनष्टिकरण का कार्य पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2016 के अप्रैल माह में राज्यभर के शराब के दुकानों में बचे बीयर के स्टॉक को उत्पाद विभाग ने सील कर लिया था। इस वर्ष उनके एक्सपायर हो जाने के बाद विभाग ने सील किए गए बीयर के बोतलों को नष्ट कर देने का आदेश दिया था। विनष्टिकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार को बतौर दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। अंचलाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक की मौजूदगी में कार्य को पूर्ण किया गया। शहर में पहली बार शराब को रोड रोलर से नष्ट होता देखने के लिए इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।कई लोगों का कहना था कि इससे पहले उन्होंने शराब को रोड रोलर से नष्ट होते हुए केवल मोबाइल पर ही देखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें