विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं
भागलपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनों में बेडरोल...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू कराने का निर्देश दिया था। फिर भी भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं हो पायी है। स्थानीय रेलकर्मियों ने बताया कि इस बारे में लेटर मिल गया है। उसकी तैयारी की जा रही है। कोविड काल में रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा बंद कर दी थी। कोरोना के मामले कम होने के बाद ट्रेनों में पेंट्रीकार और बेडरोल की सुविधा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन किया गया था। भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला, गरीब रथ, दादर, सूरत, हमसफर, सुपर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बेडरोल दिया जाएगा।
