ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्कूल की मनमानी रोकने के लिए निगरानी कमेटी बने

स्कूल की मनमानी रोकने के लिए निगरानी कमेटी बने

राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने नि:शुल्क बाल शिक्षा के अधिकार संशोधन विधेयक पर बोलते हुए प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि के विस्तार का समर्थन किया। साथ ही मांग की कि निजी स्कूलों की मनमानी को...

स्कूल की मनमानी रोकने के लिए निगरानी कमेटी बने
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 02 Aug 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने नि:शुल्क बाल शिक्षा के अधिकार संशोधन विधेयक पर बोलते हुए प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि के विस्तार का समर्थन किया। साथ ही मांग की कि निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए सभी जिला में एक निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा में फर्क मिटाने के लिए सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह स्मार्ट बनाने की जरूरत है। तभी यह फर्क मिटेगा। कहकशां परवीन ने बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बिहार में चल रही योजनाओं का भी ज़िक्र किया और कहा कि इससे काफी तादात में बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। केंद्र सरकार निजी स्कूलों पर लगाम लगाये और उनकी मनमानी को रोके ताकि गरीब तबके के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद के प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें