ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबीएयू ने युवा मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए बैरकपुर भेजा

बीएयू ने युवा मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए बैरकपुर भेजा

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता आर्य परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के 30 प्रगतिशील मछली...

बीएयू ने युवा मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए बैरकपुर भेजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 27 Dec 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता

आर्य परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के 30 प्रगतिशील मछली उत्पादक युवा पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित होने रविवार को सिफरी बैरकपुर के लिए रवाना हुए। यह युवा पांच दिन बैरकपुर में मत्स्य उत्पादन की तकनीकों से रूबरू होंगे। साथ ही परिभ्रमण के दौरान उन्हें मछली पालन की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जाएगी।

युवाओं को मछली बीज उत्पादन मछली के प्रोसेसिंग एवं निर्यात पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस 30 मत्स्यपालक उत्पादकों के समूह का नेतृत्व डॉ. मो. जियाउल होदा कर रहे हैं।

इस दल को डॉ. आर के सोहाने एवं वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए जो भी प्रारंभिक सहायतार्थ इनपुट की आवश्यकता होगी, वह दी जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े