बीएयू ने युवा मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए बैरकपुर भेजा
भागलपुर। कार्यालय संवाददाता आर्य परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के 30 प्रगतिशील मछली...

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
आर्य परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के 30 प्रगतिशील मछली उत्पादक युवा पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित होने रविवार को सिफरी बैरकपुर के लिए रवाना हुए। यह युवा पांच दिन बैरकपुर में मत्स्य उत्पादन की तकनीकों से रूबरू होंगे। साथ ही परिभ्रमण के दौरान उन्हें मछली पालन की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
युवाओं को मछली बीज उत्पादन मछली के प्रोसेसिंग एवं निर्यात पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस 30 मत्स्यपालक उत्पादकों के समूह का नेतृत्व डॉ. मो. जियाउल होदा कर रहे हैं।
इस दल को डॉ. आर के सोहाने एवं वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए जो भी प्रारंभिक सहायतार्थ इनपुट की आवश्यकता होगी, वह दी जाएगी।
