भागलपुर, वरीय संवाददाता
नये साल के आगमन पर शुक्रवार को अधिकतर शिक्षण संस्थान बंद रहे। कहीं कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की योजनाओं पर काम करने और विवि के विकास के लिये संकल्प लिया गया। बीएयू के मैदान में शुक्रवार को एक बैठक हुई, जिसमें कुलपति सहित विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, निदेशक, विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी जुटे। बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि 2021 में विवि को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। इसके लिये शिक्षा और शोध दोनों पर जोर दिया जायेगा। यह भी चर्चा की गई कि आने वाले समय में बीएयू नई कृषि शिक्षा नीति बनाने के लिये मंथन शुरू करेगा। वहीं अन्य शिक्षण संस्थानों में कहीं कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। हर साल छात्रावासों में नये साल पर काफी शोरगुल होता था। कोचिंग में लड़के कार्यक्रम आयोजित करते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ये कार्यक्रम आयोजित नहीं हुये।