ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबरारी गंगा घाट पर होगी बैरिकेडिंग, आज से घाटों की सफाई

बरारी गंगा घाट पर होगी बैरिकेडिंग, आज से घाटों की सफाई

सिटी मैनेजर ने एक घाट पर देखी गंदगी, आज भी जाएंगे अगले दो दिनों में

बरारी गंगा घाट पर होगी बैरिकेडिंग, आज से घाटों की सफाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम अब हरकत में आया है। सोमवार की सुबह सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने एसएम कालेज घाट को जाकर देखा और नगर आयुक्त को रिपोर्ट दी। नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने निर्देश दिया कि घाटों की सफाई सहित अन्य तैयारियों के लिए सभी जोनल प्रभारियों को पत्र निर्गत करें। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह खुद भी घाटों की स्थिति की जायजा लेंगे। शाम तक सभी जोनल प्रभारियों के लिए आदेश की कॉपी तैयार कर ली गई थी।

सिटी मैनेजर ने बताया कि बरारी पुल घाट पर स्मार्ट सिटी योजना से काम कराया जा रहा है। वहां मिट्टी के नीचे सरिया भी है। यह खतरनाक स्थिति है। इसलिए स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम और टेक्निकल मैनेजर से कहा गया है कि पुल घाट पर कहां क्या स्थिति है, इसके बारे में जानकारी दें। ताकि श्रावणी मेला के मद्देनजर वहां सुरक्षा के प्रबंध किए जा सकें और वहां गंगा स्नान करने और जल भरने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई खतरा न हो। लिहाजा नगर निगम को अगले दो दिनों में ही घाटों की सफाई और बैरिकेडिंग का काम पूरा करना होगा। श्रावणी मेला के लिए जिन छह घाटों पर व्यवस्था की जाती है उसमें पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कालेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, आदमपुर घाट और हनुमान घाट शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े