ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबेहतरीन करतब दिखाने में बड़ी खंजरपुर के अखाड़े ने मारी बाजी

बेहतरीन करतब दिखाने में बड़ी खंजरपुर के अखाड़े ने मारी बाजी

चेहल्लुम के मौके पर शहर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गये जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। इस दौरान सबसे बेहतरीन करतब बड़ी खंजरपुर के अखाड़े ने...

बेहतरीन करतब दिखाने में बड़ी खंजरपुर के अखाड़े ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 01 Nov 2018 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

चेहल्लुम के मौके पर शहर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गये जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। इस दौरान सबसे बेहतरीन करतब बड़ी खंजरपुर के अखाड़े ने दिखाया।

सम्मान स्वरूप सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने अखाड़े के उस्ताद उस्मान अली व उनकी चार शागिर्द बच्चियों को पुरस्कृत किया। इन लोगों को तातारपुर के थानाध्यक्ष अजित सिंह, हबीबपुर के थानेदार भरत भूषण व कमेटी के डॉ. फारूख अली ने पुरस्कृत किया।

कमेटी के डॉ. फारूख अली ने बताया कि भविष्य में कमेटी इसे आदर्श मानते हुए शहर के विभिन्न अखाड़ों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करेगी। बुधवार की रात शहर के विभिन्न मोहल्लों से 22 अखाड़ों ने जुलूस निकाला।

जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन-पुलिस के साथ-साथ कमेटी के डॉ. मजहर अख्तर शकील, महबूब आलम, रिजवान खान, जावेद खान, मोकर्रम खान आदि का योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें