शिक्षकों के प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश
- टीएमबीयू के कुलपति ने विवि अधिकारियों संग की ऑनलाइन मीटिंग भागलपुर, वरीय संवाददाता

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने प्रमोशन से जुड़ी कमेटी को निर्देश दिया कि नए बैच के शिक्षकों के प्रमोशन से जुड़ी जो भी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गई, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये।
कुलपति प्रो. जवाहर रविवार को परीक्षा, प्रमोशन व पढ़ाई को लेकर अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खुलने के बाद छह से सात जनवरी तक इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सेलेक्शन कमेटी की बैठक बुलायी जा सकती है। सभी पीजी व यूजी की परीक्षा को निर्धारित तिथि के अंदर आयोजित कराने का निर्देश कुलपति ने दिया। मीटिंग में यूजी-पीजी की पढाई को लेकर कहा कि पढ़ाई हो रही है कि नहीं, इसकी जांच के लिए उड़न दस्ता का गठन किया जाएगा। ये टीम विश्वविद्यालय के पीजी विभागों एवं विवि से जुड़े कॉलेजों का निरीक्षण करेगी। इस टीम का काम न केवल पठन-पाठन का निरीक्षण करना होगा बल्कि पीजी विभाग व पीजी में शिक्षकों के अटेंडेंस से लेकर छात्रों की उपस्थिति तक की जांच करेगी। मीटिंग में साफ तौर पर कहा दिया अब शिक्षकों को राइट टाइम होना होगा। अन्यथा जांच में गैर हाजिर मिले या फिर लेटलतीफ मिलते हैं तो उनके खिलाफ विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।