Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpur s Rural Water Supply 249 Tenders Approved Under Har Ghar Nal Jal Yojana

हर घर जल का नल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए 249 वार्डों का हुआ टेंडर

भागलपुर में हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए 249 वार्डों का टेंडर हो गया है। पीएचईडी ने जिले के 11 प्रखंडों में कार्य प्रगति पर है। कुल 701 योजनाएं चल रही हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 11 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाती है। इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भागलपुर पूर्व की ओर से ग्रामीण जलापूर्ति के लिए 249 वार्डों का टेंडर हो गया है। इसके क्रियान्वयन के लिए भी कार्य प्रगति पर है।

पीएचईडी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पूर्व के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सुमन ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के 11 प्रखंडों के 249 वार्ड का टेंडर कर दिया गया है। जिसमें नवगछिया के सात प्रखंडों के अलावा कहलगांव, पीरपैंती, सबौर और सन्हौला के पंचायत शामिल हैं।

हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचईडी पूर्वी भागलपुर के अंतर्गत कुल 701 योजनाएं चल रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे नियमित रूप से जलापूर्ति जारी है। जलापूर्ति योजना के तहत पास हो चुके 249 टेंडरों में 186 गुणवत्तापूर्ण और 63 टेंडर गैर गुणवत्तापूर्ण कोटि के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें