जमुई:नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट का असफल प्रयास
सिमुलतला में नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट का प्रयास किया। घटना घोरपारण जंगल में हुई, जहां बदमाशों ने युवक से मोबाइल और बाइक छीनने की कोशिश की। युवक घायल हुआ, लेकिन मौके पर एक...

सिमुलतला। शुक्रवार को नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट का असफल प्रयास करने की मामला प्रकाश में आया है। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के सिमुलतला झाझा मुख्य सड़क मार्ग 333ए के घोरपारण जंगल की है। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर उसकी मोबाइल और बाइक छीनने की प्रयास किया। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से हाथा - बहिं हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया। तभी झाझा से सिमुलतला की ओर आ रही एक बोलेरो गाड़ी को देखकर दोनों बदमाश मौका पाकर जंगल की ओर भाग निकला।
घायल युवक की पहचान डहुआ गांव निवासी पुझारा टुड्डू का 18 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार के रूप में हुई है। उसने सिमुलतला के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया और बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना में पदस्थापित एसआई अर्चना कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामला की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों व राहगीरों का कहना है कि घोरपारण जंगल क्षेत्र में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे राहगीरों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मार्ग पर गश्त बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




