ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव में एसबीआई की एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास

कहलगांव में एसबीआई की एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास

एसबीआई के एटीएम को तोड़ा, रूपये की नहीं हो पाई लूटएसबीआई के एटीएम को तोड़ा, की नहीं हो पाईएसबीआई के एटीएम को तोड़ा, की नहीं हो...

कहलगांव में एसबीआई की एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 29 Feb 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट एनएच-80 किनारे स्थित एसबीआई की एटीएम को बदमाशों ने गुरुवार देर रात लूटने का प्रयास किया। लेकिन रुपये नहीं लूट पाये। शुक्रवार को घटना को एसबीआई के वेंडर ईपीएस प्राइवेट लिमिटेड के जोनल कोऑर्डिनेटर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कहलगांव थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि बोल्ट पूरी तरह नहीं टूट पाने के कारण रुपये लूट नहीं सके। जोनल कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड अंकित कराया है। इसमें कहा है कि बदमाशों ने एटीएम का आगे का हिस्सा, डायलर की पैड, पैनल आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। वोल्ट को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं टूट पाया। वहीं वोल्ट के अंदर का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि एटीएम में रखे रुपये सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले की जांच की। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सीसीटीवी को खंगाला नहीं जा सका। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। तभी पता चलेगा कि कितने बदमाश थे और कितने बजे घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें