ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबूथ पर तैनात रहेगी आशा व एनएनएम, होगी थर्मल स्क्रीनिंग

बूथ पर तैनात रहेगी आशा व एनएनएम, होगी थर्मल स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग ने कहलगांव व सुल्तानगंज में बुधवार को हो रहे मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर आशा व एएनएम की ड्यूटी लगायी गयी...

बूथ पर तैनात रहेगी आशा व एनएनएम, होगी थर्मल स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 27 Oct 2020 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने कहलगांव व सुल्तानगंज में बुधवार को हो रहे मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर आशा व एएनएम की ड्यूटी लगायी गयी है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करायी जायेगी। इसके अलावा कहलगांव और सुल्तानगंज में जितने भी कोविड पॉजिटिव मरीज है उसकी सूची पीठासीन पदाधिकारी को समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने पत्र जारी कर पीएचसी सुल्तानगंज, शाहकुंड, कहलगांव, सन्हौला एवं गोराडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोविड पॉजिटिव मरीज की सूची पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सेक्टर पदाधिकारी को पीपीई किट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर कहलगांव व सुल्तानगंज के अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रखने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि पीएचसी सुल्तानगंज, शाहकुंड, कहलगांव और गोराडीह में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी। यहां चिकित्सकों के साथ कर्मचारी तैनात रहेंगे। अस्पताल में पर्याप्त दवा रहेगी। एंबुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना आने पर समय पर उपलब्ध करायी जायेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें