Art Center Hosts Three-Day Event Showcasing Alumni Talent in Painting दूर-दराज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी पहुंचे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArt Center Hosts Three-Day Event Showcasing Alumni Talent in Painting

दूर-दराज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी पहुंचे

भागलपुर के कला केन्द्र में तीन दिवसीय रंग कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्ववर्ती विद्यार्थी अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी कर रहे हैं। शालिनी सिन्हा और ज्योत्सना पांडेय जैसे पूर्व छात्र अब कला सिखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
दूर-दराज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी पहुंचे

भागलपुर, वरीय संवाददाता कला केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय रंग कथा में दूर-दराज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी पहुंचे हैं। इस दौरान अपना पेंटिंग की प्रदर्शनी भी कर रहे हैं। शालिनी सिन्हा ने बताया कि कला केंद्र के विद्यार्थी आज देश के विभिन्न जगहों पर अपना छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने 1987 में कला केन्द्र में पेंटिंग के लिए नामांकन लिया था। यहां से कला शिक्षा प्राप्त कर फिर अपने गांव में जाकर बच्चों को कला सिखा रही हैं। दिल्ली से आई ज्योत्सना पांडेय ने बताया कि 1982 में वो कला केन्द्र से जुड़ी थीं। यहां से पेंटिंग, म्यूजिक समेत कला के कई विधा की शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में मोतिहारी के एक स्कूल में वो कला शिक्षक हैं। भागलपुर के मिंटू कलाकार ने बताया कि 1988 में फाइन आर्ट में नामांकन लेकर कला की बारीकियों को सीखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।