जमुई: हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल की छिनतई
लछुआड़ थाना क्षेत्र में महना पुल के पास बुधवार रात को हथियार के बल पर अपराधियों ने युवक प्रभाकर कुमार से उसकी बाइक और मोबाइल छीन लिया। तीन बाइक पर आए 5 से 6 अपराधियों ने उसे रोककर पिस्तौल से हमला...

लछुआड़। थाना क्षेत्र के महना पुल के समीप बुधवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे हथियार के बल पर आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने एक युवक से बाईक व मोबाइल छीन लिया। जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकौनी गांव निवासी उमाकांत सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार अपना बाइक से देवघर से सिकंदरा होते वारिसलीगंज अपना डेरा जा रहा था। इसी दरमियान लछुआड़ थाना क्षेत्र के महना पुल के समीप तीन बाइक से 5 से 6 की संख्या में अपराधियों ने बाइक रुकवा कर बाइक व मोबाइल छीन लिया। बाइक चालक प्रभाकर कुमार ने बताया कि हमारा बाइक रोकते हुए एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से हमारे सर और मुंह पर मारा और हम वहां गिर गए।
इसी दरमियान सभी लोगों मेरा बाइक लेकर अलीगंज की ओर फरार हो गया। हम महना गांव के मंदिर के समीप होटल के पास पहुंचे और किसी व्यक्ति से मोबाइल लेकर 112 पर कॉल किया तब कुछ देरी के बाद पुलिस पहुंची तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुका था। जिसको लेकर गुरुवार को लछुआड़ थाना में आवेदन दिया गया। प्रभाकर कुमार ने बताया कि हम वारिसलीगंज में डेरा लेकर रहते हैं और अपना काम करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




