Armed Gang Abducts Salon Operator in Charakapathar Village जमुई : सैलून संचालक को अपहृत कर ले गये बदमाश , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArmed Gang Abducts Salon Operator in Charakapathar Village

जमुई : सैलून संचालक को अपहृत कर ले गये बदमाश

रविवार रात चरकापत्थर थाना के बसुउआ गांव में 10-25 हथियारबंद बदमाशों ने सैलून संचालक विजय ठाकुर का अपहरण कर लिया। विजय को उसके घर से उठाया गया, जबकि परिजनों ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। अपहरण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 22 Sep 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : सैलून संचालक को अपहृत कर ले गये बदमाश

सोनो।निज संवाददाता रविवार आधी रात चरकापत्थर थाना के बसुउआ गांव में 10-25 के सँख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने सैलून संचालक विजय ठाकुर को अपहृत कर अपने साथ ले गये।बताया जाता है कि आधी रात नकाबपोश अपराधियों ने घर पर धवा बोलकर घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में सो रहे विजय को अपने कब्जे में ले लिया और उसे अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गये। परिजनों ने बताया कि अपराधियों की संख्या व हथियार को देखकर परिवार के लोग घबरा गये और अपराधियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। घटना को लेकर पूरे गांव भय व दहशत का माहौल कायम है।अपहृत

के भाई रंजय ठाकुर ने थाने में दी शिकायत में महेश्वरी गांव के धनराज सिंह पर सीधा आरोप लगाया है। थाना में दिये आवेदन में रंजय ने कहा है कि रविवार को दिन में बाल कटवाने के दौरान धनराज और विजय के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जाते-जाते धनराज ने धमकी दी थी किआज तुम्हें उठा लेंगे। देर रात वही धमकी हकीकत बन गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपित के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और विशेष टीम गठित कर अपहृत की तलाश की जा रही है।इधर गांव में अब भी खौफ का माहौल है। अपहृत के सुरक्षित बरामदगी को लेकर लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है। यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस हर संभावनाओं पर जांच कर रही है। अपहृत की सुरक्षित बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। विशाल कुमार सिंह एसएचओ, चरकापत्थर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।