ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदेखिए फोटो: देबराहा बाबा कॉलेज में छात्र संगठन आपस में भिड़े, जमकर हंगामा और तोड़फोड़

देखिए फोटो: देबराहा बाबा कॉलेज में छात्र संगठन आपस में भिड़े, जमकर हंगामा और तोड़फोड़

स्थानीय देबराहा बाबा कॉलेज में एवीबीपी, एनएसयूआई और जाप आदि छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान जहां एनएसयूआई ने कार्यालय में तालाबंदी की वहीं कॉलेज के मुख्य गेट पर अभाविप और छात्र जाप...

अररिया के देबराहा बाबा कालेज में तोड़फोड़ करते छात्र जाप के नेता और कार्यकर्ता।
1/ 5अररिया के देबराहा बाबा कालेज में तोड़फोड़ करते छात्र जाप के नेता और कार्यकर्ता।
अररिया के देबराहा बाबा कालेज में तोड़फोड़ करते छात्र जाप के नेता और कार्यकर्ता।
2/ 5अररिया के देबराहा बाबा कालेज में तोड़फोड़ करते छात्र जाप के नेता और कार्यकर्ता।
अररिया के देबराहा बाबा कालेज में अधिकारी से उलझते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
3/ 5अररिया के देबराहा बाबा कालेज में अधिकारी से उलझते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
अररिया के देबराहा बाबा कालेज में आपस में उलझते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
4/ 5अररिया के देबराहा बाबा कालेज में आपस में उलझते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
अररिया के देबराहा बाबा कालेज में प्रदर्शन करते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
5/ 5अररिया के देबराहा बाबा कालेज में प्रदर्शन करते छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता।
फारबिसगंज(अररिया)। निज संवाददाताWed, 18 Jul 2018 06:48 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय देबराहा बाबा कॉलेज में एवीबीपी, एनएसयूआई और जाप आदि छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान जहां एनएसयूआई ने कार्यालय में तालाबंदी की वहीं कॉलेज के मुख्य गेट पर अभाविप और छात्र जाप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। 

इस मारपीट में अभाविप के सदस्य व फारबिसगंज कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सुरज कुमार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मंगलवार को हंगामा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्र भी भाग खड़े हुए।

दरअसल देबराहा बाबा कॉलेज में एक सप्ताह से स्थिति असहज है। जहां एक तरफ प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिलीप वर्मा और पूर्व प्राचार्य अनिल कुमार सिंह के बीच खींचतान चरम पर है वहीं करीब छह सौ से ज्यादा छात्राओं से एडमिशन और परीक्षा के नाम पर ली गयी गयी राशि के गबन का आरोप पूर्व प्राचार्य पर है। मामले को लेकर गुरुवार को कॉलेज में डीईओ का कार्यक्रम तय हुआ इसको लेकर एनएसयूआई, छात्र जाप और अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज आ धमके। उसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो गयी।

इधर जैसे ही कालेज में हंगामा की खबर मिली कॉलेज आ रहे डीईओ वाहन वापस कर चलते बने। इसी दौरान प्रभारी प्राचार्य से भी छात्र उलझ पड़े और उन पर सभी छात्र संगठनों को बुलाकर कॉलेज में हंगामा मचाने और माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया। हालांकि प्राचार्य ने इस आरोप को निराधार बताया।

इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत छात्र संगठनों को बुलाकर माहौल बिगाड़ा गया। 
इधर एनएसयूआई ने स्पष्ट कहा है कि कॉलेज में तोड़फोड़ और उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ कॉलेज प्राशासन कार्रवाई करे। वहीं अभाविप के छात्रों ने कहा कि उन लोगों पर हमला करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। हालांकि छात्र जाप ने भी अभाविप पर मारपीट करने का आरोप लगया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें