अररिया : ग्राम कचहरी लक्ष्मीपुर के खाता संचालन पर तत्काल रोक
ग्राम कचहरी लक्ष्मीपुर के सरपंच एवं ग्राम कचहरी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बीडीओ रेखा कुमारी को आवेदन दिया है। आवेदन ग्राम कचहरी के उप...

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि
ग्राम कचहरी लक्ष्मीपुर के सरपंच एवं ग्राम कचहरी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बीडीओ रेखा कुमारी को आवेदन दिया है। आवेदन ग्राम कचहरी के उप सरपंच ने दी है। उप सरपंच रंजीत साह ने बताया कि सरपंच रामजी सादा व सचिव माहन पासवान द्वारा वित्तीय अनियमितता बरती जा रही है। पिछले पांच साल में ग्राम कचहरी में उपस्कर के लिए सरकार से एक लाख की राशि खाते में आई थी। राशि भी निकाल ली गई है। लेकिन ग्राम कचहरी में आज तक उपस्कर नहीं आया है। यही नहीं आज तक कार्यकारणी की बैठक तक नहीं बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार खाता सरपंच व उपसरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता खोला जाता है। इसके लिए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। जब तक ग्राम कचहरी लक्ष्मीपुर की सही जांच नहीं हो जाती है तब तक ग्राम कचहरी का खाता बंद रखा जाए। इधर बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि उपसरपंच के आवेदन पर जांच तक खाता संचालन पर रोक लगाया गया है।