भागलपुर में 18 ग्रामीण सड़क व 17 पुल बनेंगे
ग्रामीण कार्य विभाग ने अनुशंसित सूची की दी मंजूरी इसका प्राक्कलन मोबाइल एप से सर्वे

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत जिला संचालन समिति से अनुशंसित योजनाओं को ग्रामीण कार्य विभाग ने मंजूरी दी है। अभियंता प्रमुख ने योजनाओं का प्राक्कलन विभागीय मोबाइल एप से सर्वेक्षण के बाद एसटीए से वीटिंग कराकर तकनीकी अनुमोदन विभाग को देने को कहा है। अनुशंसित सूची में 18 ग्रामीण सड़क और 17 छोटे पुल-पुलिया के निर्माण पर मंजूरी दी गई है। अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंताओं को प्राक्कलन तैयार कर संभावित खर्च का ब्योरा देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में 271.84 मीटर लंबी सात सड़क के निर्माण पर 2,353.70 लाख रुपये के खर्च की संभावना जताई गई है। वहीं पुल निर्माण के लिए कुल दूरी 687 मीटर बताई गई है। इस पर 69.47 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है। कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान ने बताया कि विभाग के पत्र के मुताबिक प्राक्कलन आदि बनाने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।