अवैध खनन के आरोप में छह के खिलाफ आवेदन
कजरैली। सजौर थाना क्षेत्र के उच्च विधयालय हाजीपुर के बगल में अवैध खनन के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 22 Jan 2023 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें
कजरैली। सजौर थाना क्षेत्र के उच्च विधयालय हाजीपुर के बगल में अवैध खनन के मामले में पांच गढ्ढे को चिह्नित कर अठ्ठाइस हजार आठ सौ घन फीट अबैध खनन के विरुद्ध सात लाख संतान्वे हजार आठ सो तीन रुपये जुर्माना लगाते हुएखनन निरक्षक संतोष प्रकाश झा ने सजौर थाने में छह लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। सजौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले मे खनन विभाग के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
