ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता

दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता

जगदीशपुर संवाददाता गोनूधाम में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ...

दिल्ली के अनुज पहलवान बने दंगल का विजेता
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 08 Feb 2023 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जगदीशपुर संवाददाता

गोनूधाम में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही मंगलवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय माघी मेले का भी समापन हो गया। अंतिम दिन के मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए दिल्ली के अनुज पहलवान ने खुटाहा के दीपक पहलवान को पराजित करते हुए दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रथम पुरस्कार के रुप में उसे 3100 की नकद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। वहीं गोसाईंदास के फोटो पहलवान तथा गोरखपुर के पवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। जिसके कारण फोटो पहलवान तथा पवन पहलवान को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दोनों के बीच शील्ड और 2100 की नकद राशि का बंटवारा कर दिया गया। तृतीय पुरस्कार मोहनपुर के गौतम पहलवान को दिया गया। गौतम पहलवान ने यूपी के इरफान पहलवान को पटकनी दी। तृतीय पुरस्कार के रुप में गौतम पहलवान को 1600 की राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे अन्य 21 पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंतिम दिन के मुकाबले को देखने के लिए अखाड़े के चारों तरफ हजारों दर्शकों की भीड़ थी। अंतिम दिन के मुकाबले को देखने के लिए धोरैया विधायक भूदेव चौधरी भी पहुंचे थे। पुरस्कार वितरण समारोह में धोरैया विधायक ने अपने हाथों से विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उद्घोषक ललन कुमार यादव उर्फ लड्डू यादव, अवर निरीक्षक अजय कुमार, गोनूबाबा धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शालिग्राम यादव, मुखिया मरगुब, सरपंच विनोद यादव, सरपंच जवाहर यादव, दिलीप यादव, पप्पू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें