ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकुश्ती में 25 जोड़े  पहलवानों ने आजमाये अपने दांव

कुश्ती में 25 जोड़े  पहलवानों ने आजमाये अपने दांव

 छठ पूजा समिति ने प्रतियोगिता  का कराया आयोजन बिहार, यूपी और झारखंड के पहलवानों ने

कुश्ती में 25 जोड़े  पहलवानों ने आजमाये अपने दांव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 20 Nov 2023 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

 कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  बभनगामा रमजानीपुर छठ पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भांति  दो दिवसीय  कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कुश्ती के पहले दिन सोमवार को 25 जोड़ी  पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाये। कुश्ती का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल  यादव ने बताया कि पहले दिन की कुश्ती प्रतियेागिता में  यूपी  गाजियाबाद के प्रमोद यादव, रोहित यादव, साहिबगंज डेहारी के  विक्रम यादव, मनीष यादव, यूपी गोरखपुर के सागर यादव, चुलबुल यादव, बनारस के गोलू यादव और अनिल यादव  समेत 25 जोड़ी   पहलवानों ने अपने दांव आजमाये।  निर्णायक कि भूमिका में पूर्व सीआरपीएफ जवान राजा यादव, उमा यादव, चंद्रिका यादव थे। कॉमेंट्री  जय प्रकाश यादव, संदीप रंजन और मंटू मनोहर ने किया।  पहले दिन की  कुश्ती का उद्घाटन राजद नेता  बासुकीनाथ यादव और  जिला परिषद सदस्य जनार्दन आजाद ने संयुक्त रूप से किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें