जमुई : समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
जमुई में एएनएम ने समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संविदा पर बहाल एएनएम ने बताया कि चार वर्षों से मानदेय नहीं बढ़ाया गया है, जबकि अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का...

जमुई । निज संवाददाता समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जिले के अरवन क्षेत्र में संविदा पर बहाल एएनएम बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीते शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समीप धरना—प्रदर्शन भी किया गया। धरना—प्रदर्शन कर रही एएनएम आरती कुमारी, मंजू कुमारी, सुमित्रा कुमारी, प्रिया कुमारी, रुपम कुमारी, पूनम कुमारी, सुमति कुमारी, शेखा कुमारी, सपना कुमारी, आभा कुमारी ने बताया कि हमलोगों को सरकार द्वारा वर्ष 2022 से संविदा के आधार पर एएनएम के पद पर जिले के अरवन क्षेत्र के लिए बहाल किया गया था. बहाली के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमलोगों से स्वास्थ्य संबंधित सभी तरह के कार्य लिया जा रहा है लेकिन चार वर्षों में मानदेय की बढ़ोतरी नहीं कि जा रही है. उन्होंने कहा कि संविदा पर बहाल सभी स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में वृद्धि हुई है लेकिन हमलोगों के साथ विभाग और सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इस कारण जिले के सभी 865 एएनएम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एएनएम ने एक स्वर में कहा कि जबतक हमलोगों को समान कार्य के बदले समान वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा तब तक हमलोगों का हड़ताल जारी रहेगा. उन लोगों द्वारा बताया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना पत्र के माध्यम से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




