एक एंबुलेंस में एसी ठीक नहीं तो दूसरे में ईंधन नहीं
भागलपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री राम नाथ ठाकुर को पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ी, लेकिन एंबुलेंस की स्थिति बेहद खराब थी। पहले एंबुलेंस का एसी कमजोर था और दूसरे एंबुलेंस में ईंधन नहीं...

भागलपुर, वरीय संवाददाता एंबुलेंस के रखरखाव से लेकर उनकी सेहत की सच्चाई का नजारा तब देखने को मिला, जब केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री राम नाथ ठाकुर को पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत थी और इंतजाम में जुटे जिम्मेदारों के माथे से पसीने टपक रहे थे। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार और हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता को केंद्रीय राज्यमंत्री को सड़क मार्ग से पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। हॉस्पिटल मैनेजर हरकत में आये और एक एंबुलेंस को बुलाया।
जांच में एंबुलेंस का एसी कमजोर निकला। इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित 102 नंबर एंबुलेंस सर्विस के तहत दूसरा एंबुलेंस मंगाया गया तो उसमें ईंधन नहीं था। इस पर डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के तेवर तल्ख हुए तो जिम्मेदारों के पसीने छूटने लगे। इसके बाद उस एंबुलेंस में ईंधन भराया गया। इस प्रक्रिया को पूरे होने में करीब डेढ घंटे बीत चुके थे। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी इसकी जिम्मेदार है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि वे शनिवार को एजेंसी के एसीओ को तलब करेंगे कि एंबुलेंस की इतनी बदहाल स्थिति क्यों है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




