
लखीसराय: एंबुलेंस चालकों की हड़ताल पांचवे दिन भी रही जारी
संक्षेप: लखीसराय में पिछले पांच दिनों से 102 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं, जिसके कारण मरीजों को अस्पताल आने में कठिनाई हो रही है। इमरजेंसी और प्रसव के मरीज निजी वाहनों से अस्पताल पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने अब...
Sun, 7 Sep 2025 05:42 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
लखीसराय। जिले में पिछले पांच दिनों से 102 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चल रहे हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इमरजेंसी व प्रसव वाले मरीजों को निजी वाहन से अस्पताल आना पड़ रहा है। इधर पांच दिन बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस चालकों से न तो कोई पदाधिकारी मिलने आए हैं और न ही एंबुलेंस चालक अपनी हड़ताल से वापस जाने को तैयार हैं। ऐसे में इसका खामियाजा पिछले पांच दिनों से अस्पताल आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




