टीएनबी के पूर्व एसओ ने कर्मचारी पर लगाया अधिक वेतन लेने का आरोप
भागलपुर के टीएनबी कॉलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र झा ने टीएमबीयू के एक कर्मचारी पर निर्धारित वेतन से ज्यादा भुगतान लेने का आरोप लगाया है। झा ने उच्च शिक्षा विभाग से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि...
भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र झा ने टीएमबीयू के एक कर्मचारी पर निर्धारित वेतन से ज्यादा का भुगतान लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस आरोप की जांच की मांग करते हुए उच्च शिक्षा विभाग से लिखित शिकायत की है। बकौल अमरेंद्र झा, उन्होंने अपने इस आरोपों के बाबत पूरी जानकारी पूर्व में टीएमबीयू के कुलपति व अन्य पदाधिकारियों को दी थी। लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब जाकर उच्च शिक्षा विभाग से शिकायत कर दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के आरोपित कर्मचारी ने अपने पूरे सेवाकाल के दौरान निर्धारित वेतन से 50 लाख रुपये का भुगतान लिया है। साथ ही दावा किया है कि उक्त कर्मचारी के पूर्व अनुकंपा के आधार पर थर्ड ग्रेड में नियुक्त एक अन्य कर्मी का सरकार के वेतन सत्यापन कोषांग ने एक जनवरी 2016 को 50 हजार 500 रुपये मूल वेतन का वेतन पुर्जा भेजा था। जबकि आरोपी कर्मचारी का 70 हजार रुपये के मूल वेतन का पुर्जा भेजा था। लेकिन विश्वविद्यालय ने इस मामले में कोई जांच ही नहीं कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।