बाढ़ राहत शिविर में बीपीआरओ से वार्ड सदस्य पुत्र ने किया दुर्व्यवहार
सबौर संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाढ़ राहत शिविर में शिविर प्रभारी बीपीआरओ के साथ
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाढ़ राहत शिविर में शिविर प्रभारी बीपीआरओ के साथ रजंदिपुर पंचायत की एक वार्ड सदस्य पुत्र द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। जहां वार्ड सदस्य पुत्र के द्वारा बीपीआरओ को खाना बनाने वाले एक समान से धमकाने और अपशब्द बोलने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना देकर पुलिस बुलाई गई, जहां पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ कर आरोपी के परिजन को पकड़ कर थाना ले गई। बताया जा रहा कि आरोपी घटना के बाद बगल में लगे नाव से भागकर अपने गांव चला गया। इस संबंध में बीपीआरओ जूही सुगंधा ने कहा कि खाना बनाने और खाना खाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी बीच मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया, इसकी शिकायत पुलिस को हुई थी, लेकिन माफी मांगने के कारण शिकायत वापस ले लिया गया। सबौर प्रभारी थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि 112 नंबर की पुलिस के द्वारा आरोपी के परिजनों को पकड़ कर लाया गया था, लेकिन शिकायत वापस लेने के बाद छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।