खानकाह ने की शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
भागलपुर में ठंड बढ़ने के कारण खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन ने बताया कि राहगीरों को ठंड से राहत देने के लिए स्टेशन...
भागलपुर। लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए सोमवार को खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सज्जादानशीं सह वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के मोतवल्ली सैयद फखरे आलम हसन ने कहा कि ठंड बढ़ गई है। ऐसे में खासकर राहगीरों के बीच अलाव जलाने का प्रबंध किया गया है ताकि लोगों को ठंड के प्रकोप से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, मोजाहिदपुर और तातारपुर में अलाव की व्यवस्था की गयी। मानव सहायता केंद्र के डायरेक्टर देव ज्योति मुखर्जी जावेद, चुन्नु ने बढ़चढ़ कर इस कार्य में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।