गुरुवार को भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने अकबरनगर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानेदार की जमकर क्लास ली। साथ ही लंबित पड़े फाइलों को हर हाल में इस महीने के अंत तक दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने थाना प्रभारी को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संचिकाओं का अवलोकन, लंबित कांडों की समीक्षा सहित विभिन्न पंजियों की जांच पड़ताल की। एसएसपी ने थाने की संचिकाओं का बेहतर संधारण, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था डीएसपी नेशार अहमद शाह, सर्किल इंस्पेक्टर रतन ठाकुर, थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।