'प्रयोगशाला से खेत तक' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे कृषि मंत्री
भागलपुर। एक नवंबर को अपराह्न तीन बजे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा ‘प्रयोगशाला...

भागलपुर। एक नवंबर को अपराह्न तीन बजे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा ‘प्रयोगशाला से खेत तक सवाल जबाव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय फसल अवशेष प्रबंधन रखा गया है। बिहार के किसान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़कर भाग लेंगे एवं मंत्री के सुझाव एवं अनुभव की जानकारी प्राप्त करेंगे। क़ृषि मंत्री द्वारा पराली प्रबंधन पर एक रेडियो विज्ञापन अभियान ‘पराली मत जलाना, यह है खेती का खजाना का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत सबौर परिसर के ऐतिहासिक विरासत पर आधारित 'बिहार क़ृषि महाविद्यालय : एक गौरवशाली इतिहास' वृत्तचित्र का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा मॉडल एण्ड मॉड्यूल पुस्तिका का लोकार्पण, स्नातक छात्रों के लिये राष्ट्रीय स्तर का ई-मैन्युअल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का सम्मान, कृषि मंत्री द्वारा नव नियुक्त वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन दिया जायेगा। यह जानकारी पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने दी।
